नई दिल्ली । हथियारों की ट्रेनिंग लेने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे दो लोगों को दिल्ली में लाल किले के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकी के संपर्क में आकर कट्टरपंथ की राह पर चल पड़े थे। पुलिस ने गत दिवस शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के ठाणे निवासी 21 वर्षीय खालिद मुबारक खान और तमिलनाडु के रहने वाले 26 वर्षीय अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों को पाकिस्तान में बैठे आका द्वारा सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी बनाया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्ति अवैध रूप से सीमा पार करने के तरीकों पर अपने आका से निर्देश प्राप्त कर रहे थे। उनके कब्जे से दो पिस्टल, 10 कारतूस, एक चाकू तथा एक तार कटर बरामद किया गया है।
मीडिया को एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक जानकारी के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तारी किया है। जानकारी में बताया गया था कि कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में बैठे आकाओं द्वारा कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और उन्हें भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान में हथियारों की ट्रेनिंग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त यानी डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि कुछ कट्टरपंथी व्यक्ति किसी अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे और आगे पाकिस्तान में बैठे अपने आका की मदद से आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। जानकारी के अनुसार ये लोग अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और इन्हें लाल किले के पीछे रिंग रोड के पास पहुंचना था। पुलिस ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद 15 फरवरी को आर्म्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी आतंकी हमले की साजिश रचने में आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.