Let’s travel together.

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सुनाई बड़ी खुशखबरी

37

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अच्छी खबर सुनाई है. पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत अगले पांच सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 में अमेरिका के वर्तमान स्तर के बराबर हो जाएगा. कोरोना के बाद भारत की इकोनॉमी में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ गई है और हम सबसे तेजी से रिकवरी करने वाले देशों में से एक हैं.

पीएम मोदी की घोषणाओं का दिखा असर

उन्होंने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी को ‘आसन्न आपदा’ बताते हुए कहा कि भारत के इसका हिस्सा नहीं होने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा उनके कानों के लिए संगीत जैसी थी.

संबोधित करते हुए दी ये जानकारी

गोयल ने यहां आयोजित ‘एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 2023’ को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अगले चार से पांच साल में, भारत (मौजूदा पांचवें स्थान से) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 2047 तक हम अमेरिका के मौजूदा स्तर पर पहुंच जाएंगे. देश के 1.4 अरब लोग हमारी अर्थव्यवस्था को 30-40 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर हैं.”

RCEP में शामिल न होने पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

भारत के आरसीईपी में शामिल नहीं होने पर गोयल ने कहा, “यह आपदा की बनती हुई स्थिति थी. हम अपील की अदालत के बिना ही मुक्त व्यापार समझौते में प्रवेश कर रहे थे, जहां कोई लोकतंत्र या कानून का शासन नहीं था. मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर, मुझे याद नहीं कि किसी ने भी कहा हो कि हमें आरसीईपी में शामिल होना चाहिए था.” प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में घोषणा की थी कि भारत आरसीईपी व्यापार समझौते में शामिल नहीं होगा.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811