मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है – विधायक श्री पटवा
रायसेन। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजलवाडी में विधायक श्री पटवा द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा राजलवाडी से प्रारंभ होकर खमरिया, सेमरीकला, ईटखेडी, सोहनपुर आदि ग्रामों में पहुंची। इस दौरान विधायक श्री पटवा द्वारा अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गा।
विकास यात्रा में विधायक श्री पटवा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल में पांच लाख रू तक का इलाज निजी अस्पताल में निःशुल्क कराने की सुविधा मिली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 06 हजार रू और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 04 हजार रू इस प्रकार साल में 10 हजार रू किसानों को मिल रहे हैं। इसके अलावा संबल योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें गरीबों को अनेक लाभ मिल रहे हैं।
विधायक श्री पटवा ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रमुखता से काम किया जा रहा है। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। गॉव-गॉव में महिलाओं को समूहों से जोड़कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महिलाएं परिवार और देश के आर्थिक विकास में सहयोग कर रही हैं। क्षेत्र और जिले के अनेक स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने सफलता के आयाम स्थापित किए हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें लाड़ली बहना को प्रत्येक महीने एक-एक हजार रू की राशि दी जाएगी। अगले पांच साल में लगभग 60 हजार करोड़ रू लाड़ली बहनाओं के खाते में जमा किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।