Let’s travel together.

हीरा ग्रुप द्वारा निर्मित कराए अतिरिक्त कक्षों से खिल उठे नॉनिहालों के चेहरे

0 137

लोकार्पण समारोह में कंपनी के सीएचआरओ को याद आये बचपन के दिन

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

हीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज की इस्पात गोदावरी एन्ड पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर फंड से सिलतरा की शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला में शैक्षणिक कार्य हेतु तीन अतिरिक्त कक्षों का निर्माण होने से नॉनिहालों के चेहरे खिल उठे गुरुवार को जब इन अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण हुआ तो कंपनी के सीएचआरओ संजय गुप्ता बच्चों को देख अपने बचपने में खो गए ।
क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित लोकार्पण समारोह में श्रीमती शर्मा ने लोकार्पण उपरांत राज्य की भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा गरीब बच्चों को सरकारीं स्कूलों में आंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा को बढ़ावा देने सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।


आज मुझे अपना बचपना याद आ गया
विशेष अतिथि हीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज की इस्पात गॉदावरी के सीएचआरओ संजय गुप्ता ने कहा कि सीएसआर से जनहित में ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन जहां से देश का भविष्य तैयार होता है वहां यानी स्कूलों में स्कूली बच्चों को अच्छे सुविधायुक्त स्वच्छ वातावरण में शिक्षा मिले ताकि बच्चों को कोई कठिनाई न हो ऐंसे विद्या के मन्दिर में उज्ज्वल भविष्य तैयार करने जो अतिरिक्ष कक्षों का निर्माण एवं अन्य कार्य कराए गए यह सबसे बढ़िया ओर आत्मीय प्रसन्नता की अनुभूति कराने वाले कार्य हैं
बच्चों को संबोधित करते हुए संजय गुप्ता को अपना बचपना याद आ गया उन्होंने कहा कि आज मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई ठीक इसी तरह हम बचपन मे बैठकर पढ़ाई करते थे आज मन हो रहा है कि मैं भी बच्चों के साथ बैठ जाऊं उन्होंने हीरा ग्रुप द्वारा सीएसआर से गांव में कराए जा रहे जनहित कार्यों को लेकर कंपनी के एमडी के प्रति आभार भी जताया।


शाला विकास समिति के प्रयास हुए सफल
सिलतरा शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण हो बच्चों को अच्छी सुविधा मिलें ताकि उन्हें शैक्षणिक कार्य मे कोई दिक्कत न आये इसके लिए शाला विकास समिति अध्यक्ष संजू साहू सरपंच रामकुमार वर्मा एवं स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती बबिता जैन के प्रयासों से यह कार्य संभव हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811