Let’s travel together.

16 को कुबेरेश्वरधाम में आयोजित होगा महाकुंभ रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर प्रशासन कर रहा कुंभ स्तर पर तैयारियां

0 76

150 एकड़ से अधिक स्थान पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था, दो अस्थाई बस स्टेशन कराए जा रहे तैयार
आगामी दिनों में कुबेरेश्वरधाम पर आने लगेगा लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब
जिले के अलावा अन्य जिलों से मंगाए जा रहे चलित शौचालय और बैरिकेट्स

अनुराग शर्मा सीहोर

आगामी 16 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर प्रशासन और विठलेश सेवा समिति के द्वारा कुंभ स्तर पर तैयारियां की जा रही हजारों की संख्या में वाहनों को खड़ा करने के लिए करीब 150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावा दो अस्थाई बस स्टेशन का निर्माण भी किया जा रहा है। तैयारियां का जायजा लेने के लिए पहुंचे कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समिति के समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य से भेंट की थी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एसडीएम अमन मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग, सीएसपी निरंजन राजपूत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आरजी शाक्य, एनके जैन, मंडी थाना प्रभारी हरी परमार आदि शामिल थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कथा स्थल के अलावा रुद्राक्ष वितरण के काउंटर का निर्माण कर यहां पर मौजूद अधिकारियों को निरीक्षण दिए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कहा गया। इस साल लाखों की संख्या में श्रद्धाल भव्य महोत्सव में शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रशासन व्यवस्था बना रहा है। लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की व्यवस्था के अलावा रुद्राक्ष वितरण को लेकर तीन दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। गत दिनों भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में पांच दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के अलावा शहर और ग्रामीणजनों से कार्यक्रम को लेकर सुझाव आदि लिए गए थे।
150 एकड़ में रहेगी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भव्य कार्यक्रम में वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के लिए 150 एकड़ भूमि की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा आस-पास के रिक्त स्थानों पर भी प्रशासन और समाजसेवियों के द्वारा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी, इसके अलावा शहर की अन्य कालोनियों सहित अन्य ने भी अपने-अपने सुझाव दिए है। इसके अलावा अनेक किसानों ने भी अपनी-अपनी फसल महोत्सव से पहले ही काटने का फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में महोत्सव को लेकर आस्था और पूरा उत्साह है। सभी समाज अपनी-अपनी यथा शक्ति पूरा सहयोग देने को तैयार है।
भोजनशाला के निर्माण के अलावा बड़ी-बड़ी भट्टिया बनाई
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के पास में ही एक बड़ी भव्य भोजनशाला और करीब 15 भट्टियों का निर्माण किया गया। इस साल यहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। यह बदलाव लोगों के लिए नया अनुभव लेकर आएगा, क्योंकि इस बार यहां परंपरागत रूप से बनने वाली छोटी पुड़ी नहीं बनेगी, बल्कि 5 किलो आटे की एक विशाल पूड़ी बनेगी। जिसमें 50 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार सीहोर में स्थित भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है और यहां होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की देशभर के श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। इस साल यह रुद्राक्ष महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। बताया गया है कि इस साल रुद्राक्ष महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन में विशेष प्रकार की पूड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। इस पूरी की विशेषता यह रहेगी कि जिस प्रकार सामान्य तौर पर पड़ी छोटी बनती है यह पुड़ी सामान्य नहीं होगी बल्कि 5 किलो के आटे की एक विशाल पूड़ी होगी। जिससे 50 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। विशेष तौर पर हलवाई और कारीगरों को बुलाया गया है जो श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ     |     जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों में शुरू हुई सक्रिय सदस्यता अभियान की शानदार शुरुआत     |     यात्री बस से पुलिस ने पकड़ी शराब एक आरोपी गिरफ्तार,क्षेत्र में नहीं रुक रही अवैध शराब की तस्करी     |     सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का हनन, कानून पर अमल के लिए किया दिशानिर्देश जारी     |     स्थानांतरण का लाभ नही मिल पा रहा अतिथि विद्वानों को     |     भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ     |     सीहोर में खाद के लिए कतार, किसान थके तो जमीन के कागजों को रखा कतार में     |     क्यों? देवनगर कालोनी में अल सुबह मची दहशत     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |     रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811