मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में दीवानगंज पुलिस ने भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें जिन मोटरसाइकिल चालको ने हेलमेट नहीं पहना था उनके चालान काटे गए और समझाइश दी गई कि बिना हेलमेट के कोई भी मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल नहीं चलाएगा दीवानगंज द्वारा बार-बार हेलमेट चेकिंग करने के बावजूद भी मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहनकर नहीं चल रहे कई मोटरसाइकिल चालक को दीवानगंज चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने हाथ जोड़कर हेलमेट लगाने का आग्रह किया साथ ही कई मोटरसाइकिल चालक को हेलमेट लगाने और यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाई और कहा कि आइंदा बिना हेलमेट के घर से ना निकले भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर मोटरसाइकिल हेलमेट चेकिंग अभियान में 8 चालान काटे गए पुलिस को देख कई मोटरसाइकिल चालक इधर-उधर से निकलने की जुगाड़ करते रहे कई मोटरसाइकिल वाले वापस लौट गए दीवानगंज पुलिस ने कहा कि दीवानगंज चौकी पर हेलमेट चेकिंग जारी रहेगी और समय-समय पर हेलमेट चेकिंग होती रहेगी इस मौके पर दीवानगंज चौकी का समस्त स्टाफ मौजूद था जिसमें दीवानगंज चौकी प्रभारी बलवीर सिंह,प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, प्रधान आरक्षक लखपत सिंह, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मौजूद रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861