पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के लासबेला जिले के बेला इलाके में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया है। दुर्घटना तब हुई जब बस गति में थी और ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। बस खाई में गिरने के बाद उसमें आग भी लग गई। सहायक आयुक्त ने 18 स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिर गई। इसके बाद इसमें आग लग गई।
प्रारंभिक रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कम से कम 48 यात्री बस में सवार थे बचाव अभियान जारी है और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। बचाव अभियान जारी रहने के कारण मौतों की संख्या बढ़ सकती है। घायल लोगों को लासबेला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटनास्थल पर दमकल बचावकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों और शवों को निकालने के बाद भारी मशीनरी का उपयोग कर बस को भी खाई से निकालने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस दुर्घटना का कारण ओवरस्पीडिंग बताया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.