सिलवानी रायसेन।गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर लौट रही बस सिलवानी के पास राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट के मोड़ पर पलट गई। बस में सवार यात्रियों को चोटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय श्री श्याम बस क्रमांक GJ 01 FT 4603 नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम बारहबडा से गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर लौट रही थी। गुरुवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर दो पलटी खाकर पलट गई। तीर्थ यात्रियों ने बताया कि इस बस में 40 यात्री सवार थे। दो बसे साथ ही यात्रा पर गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची। और यात्रियों को बस निकल कर एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया।।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post