राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्यालय सहित जिले भर में उत्साह का माहौल, जय हिंद, जय भारत के चारों तरफ सुनाई पड़ रहे जयकारे
सी एल गौर रायसेन
राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर संपूर्ण जिले भर में जिधर देखो उधर चारों तरफ जय हिंद जय भारत के जय कारे और भारत माता की जय के जय कारे सुनाई दे रहे, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर एवं राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए युवा जवान बच्चों से लेकर सभी नागरिकों में हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है, प्रत्येक शालाओं से लेकर शासकीय भवनों पर मुख्य कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यापक तैयारियां की गई हैं, इस गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हमारे देश के वीर जवानों को और वीर योद्धाओं को दिल से याद करते हुए हर नागरिक नमन कर रहा है। इसी का नाम है राष्ट्रीयता हमारे राष्ट्र को दिल से प्रणाम करते हुए करते हुए इस भारत भूमि को भी हम नमन कर रहे हैं, धन्य है भारत भूमि जहां राष्ट्रीय धर्म एकता भाईचारा की मिसाल देखने को मिलती है, इसीलिए कहा है कि विश्व विजयी तिरंगा पियारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा,,,,,,, आइए हम सब इस गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर गर्व के साथ भारत माता की जय, जय हिंद, जय भारत के जयकारे लगाते हुए राष्ट्रीय पावन पर्व को एकता एवं भाईचारे एवं राष्ट्रीयता की भावना के साथ मिलजुल कर मनाएं,,,,,,,, जय हिंद।