बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे
गुरूवार को आजाद हिन्दुस्तान का राष्ट्रीय पर्व वड़े धूमधाम से भारत मे मनाया जायेगा।
बड़े ही आन वान शान के साथ तिरंगा फहराएगा।
नगर बरेली के हाकी मैदान मे गणतंत्र दिवस मनाया जाऐगा ।
मैदान ओर मंच की साज सज्जा हेतु भव्य तैयारी एस डी एम मुकेश सिह ,तहसीलदार निकिता तिवारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष हेमन्त राजा भैया
के मार्गदर्शन मे की जा रही है। एस डी एम मुकेश सिह ने, सी. एम. ओ. श्री रघुवशी एवं शा.बालक उ.मा.वि.के शिक्षको ,पी डव्ल्यू डी के अधिकारियो को,शामियाना, कुर्सी,पानी विधुत,एवं साफ सफाई के सख्त निर्देश दिये गये।