Let’s travel together.
nagar parisad bareli

ट्रक में बैठकर धौलपुर जा रहे परिवार पर लुढ़के टनों वजनी स्टील के रोल, दो मासूमों की मौत

25

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास बुधवार की शाम को एक स्टील रोल से भरे हुए ट्रक में बैठकर धौलपुर जा रहे परिवार पर रस्सी टूटने से टिन रोल आ गिरा। जिसके नीचे दबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, वहीं माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में एक मासूम बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित बच गई। जेसीबी से इस स्टील रोल को हटाकर सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां माता पिता का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक धौलपुर निवासी शब्बीर खान उम्र 35 साल अपनी पत्नी रूकसार बानो, आठ साल की बेटी अनीषा, तीन साल की शकीना व तीन महीने की बच्ची बुसरा को लेकर ग्वालियर से ट्रक में सवार होकर धौलपुर की ओर जा रहा था। ट्रक में भारी वजनी स्टील रोल रखे हुए थे। जब ट्रक देवरी गांव के पास घरौना मंदिर के पास से गुजर रहा था। इसी बीच जिस रस्से से यह स्टील रोल बंधे हुए थे, वह टूट गया। जिससे यह स्टील रोल लुढ़कर पीछे ट्रक में बैठे शब्बीर व उसके परिवार पर आ गिरा। जिससे पूरा ही परिवार इस टनों बचनी रोल के नीचे दब गया। ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया। इसी बीच स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लेकिन स्टील रोल का वजन ज्यादा होने से परिवार को निकाल नहीं सके। जिस पर पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने जेसीबी मशीन को बुलाया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद इस परिवार को बाहर निकाल लिया गया। जिस पर एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां दो मासूम बच्चियों तीन साल की शकीना व तीन महीने की बच्ची बुसरा की मौत हो चुकी थी। वहीं आठ साल की बच्ची अनीषा पूरी तरह से सुरक्षित बच गई। वहीं स्टील रोल के नीचे दबने से शब्बीर व रूकसार बानो बुरी तरह से घायल हो गए। उनके पैरों में गंभीर चोट आईं थी।

20 रुपये कम किराए के चक्कर में बैठ गए स्टील रोल से भरे ट्रक में

शब्बीर फेरी लगाकर गली मोहल्लों में सामान बेचने का काम करता है। बुधवार को वह अपनी बहन के घर परिवार के साथ गया था। जहां से वापस आते समय बस में धौलपुर का किराया 100 रुपये था। जिस पर उसने इस स्टील रोल से भरे हुए ट्रक को रूकवाया। जिसने 80 रुपये किराए में धौलपुर छोड़ने की बात कह दी। जिस पर शब्बीर 20 रुपये बचाने के चक्कर में इस ट्रक में पीछे सवार हो गया। इसी बीच यह हादसा हो गया। वहीं रूकसार का कहना था कि ग्वालियर में टैम्पों में उसके पैसे निकल गए। जिससे वह ट्रक में सवार हुए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811