कटनी: कटनी के बरही थाना क्षेत्र के करौंदी कला गांव के पास एक बस अनियंत्रित होने के बाद खेत में घुस गई। दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें बरही अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के समय वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि चंदेल बस हरवाह से बरही आ रही थी। बस में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं यात्री सवार थे। बस जैसे ही करौंदी कला गांव के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और खेत में जा घुस गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। घायलों को एम्बुलेंस से बरही अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में पुष्पांजलि पिता अमृत लाल जायसवाल, आदित्य यादव पिता शंकर यादव, मोहल्ले पिता रामदास आदिवासी निवासी कुआं, अर्चना पिता पुरुषोत्तम साहू निवासी सेमरा, रितु पिता संतोष विश्वकर्मा निवासी बम्होरी, संगीता पिता दुर्गेश चौधरी सहित अन्य यात्री घायल हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.