देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्राम चैनपुर में भीमा नायक शहीद दिवस मनाया गया। इस अबसर पर
भीमा नायक जी के छाया चित्र पर कुमकुम पुष्प फूल माला पहनाकर किया गया,,पप्पू ठाकुर ने भीमा नायक जी के जीवन परिचय के बारे में बताया प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शूरवीर स्वतंत्रता सेनानी मप्र निमाड़ के रोबिनहुड भीमा नायक जिनके खोप से ब्रिटिश अफसर व वायसराय कापते थे ऐसे वीर संग्रामी शहादत दिवस पर याद किया गया मातृभूमि की स्वतंत्रता और परंपराओं व संस्कृति की रक्षा के लिए जीवन की अंतिम सांस तक लड़ने वाले महान आदिवासी योद्धा श्री भीमा नायक 1857 स्वतंत्रता समर के योद्भा,निमाड़ में जन्में अमर बलिदानी भीमा नायक जी का आज बलिदान दिवस है उन्होंने जीवन भर भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रजो से लड़ाई लड़ी। अंत मे उन्हें कालापानी की सजा सुनाई गई और वही उन्होंने अपना अंतिम समय बिताया
इस वीर योद्धा को ग्राम पंचायत चैनपुर मे शत् शत् नमन् किया गया इस मौके पर पप्पू ठाकुर कमल सिंह खेत सिंह राजू सिंह छोटू ठाकुर खेत सिंह जगमोहन पटेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे