भोपाल। शिक्षक संवर्ग की विभिन्न लंबित मांगो के निराकरण के लिए समग्र शिक्षक संघ के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं अध्यक्ष म.प्र.सामान्य वर्ग आयोग मा. शिव चौबे, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अरुण शमी, उपसचिव श्री मंडलोई, प्रमुख सचिव जनजातीय विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से भेटकर मांगो को जल्द से निराकृत करने का आग्रह किया।
संगठन ने सौपा पदोन्नति/ पदनाम का सुझावात्मक ड्राफ्ट
मुख्यमंत्री जी घोषणा और संशोधित राजपत्र दिनांक 20/12/2022 के अनुक्रम में सहायक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षकों/ प्रधानपाठको/ ब्याख्याताओ/ प्राचार्यों को योग्यता तथा प्राप्त वरिष्ठ/क्रमोन्नत वेतनमान के अनुरूप उच्च पद का पदनाम देने के संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और जनजातीय विभाग को अपना सुझावात्मक ड्राफ्ट प्रस्तुत किया, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने संगठन के सुझावात्मक ड्राफ्ट पर विभागीय परीक्षण उपरांत निर्णय लेने की बात कही |
संगठन के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, प्रदेश संरक्षक मुरारीलाल सोनी, प्रदेश महामंत्री जे.पी.शुक्ला, प्रदेश महामंत्री संजय तिवारी एवं भोपाल जिलाध्यक्ष महावीर शर्मा शामिल थे|
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861