–एक किसान को 6 बोरी खाद का वितरण
रायसेन। जिले में किसान इन दिनों यूरिया के लिए परेशान है। जिला मुख्यालय स्थित विपणन संघ के गोदाम पर किसान सुबह 4 बजे से लाइन में लगकर खाद ले रहे है। यहां पुलिस के साये में खाद का वितरण किया जा रहा है।
– विपणन संघ द्वारा भी यहां एक किसान को महज 6 बोरी ही यूरिया खाद दिया जा रहा है।हालात यह है कि सरकार किसानों को जहां पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने का दावा कर रही है वही यूरिया खाद के लिये किसानों की लंबी लंबी कतारें वितरण केंद्र पर लगी है।
विपणन संध के अधिकारी खाद की पर्याप्त उपलब्धता बता रहे है। अधिकारियो का कहना है कि जिले में खाद का कोई संकट नही है। खाद की रैक रेलवेस्टेशन पर लग रही है।
लेकिन इन सब मामले का एक पहलू यह भी है कि किसान कृषक सेवा सहकारी संस्थाओं से खाद न लेकर नगद खाद लेने विपणन संघ के बिक्री केंद्र पर आ रहे है। इसकी मुख्य बजह यह है कि किसानों ने सहकारी संस्थाओं से पूर्व में खरीफ फसल पर खाद लिया लेकिन उसके बकाया जमा नही किया है।जिले में करीब 45 हजार से अधिक किसान डिफाल्टर है। जबकि सोसायटियों में खाद पर्याप्त है।