देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
विकाश कुमार शहवाल पुलिस अधीक्षक रायसेन, श्री अमृत मीना अति. पुलिस अधीक्षक, के आदेशानुसार श्री राजेश तिवारी एसडीओपी सिलवानी के मार्गदर्शन मे निरी. माया सिंह थाना प्रभारी बम्होरी ,उनि भारत सिंह थाना प्रभारी सिलवानी, उनि. जितेन्द्र सिंह थाना प्रभारी सुल्तानगंज, एवं उनि. संतोष दांगी चौकी प्रभारी जैथारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर स्थायी वारण्टी, गिरफ्तारी वारण्टी, फरारी ईनामी आरोपीयों एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कोम्बिंग गस्त अभियान चलाया गया।
12 घण्टे के इस अभियान के दौरान अनुभाग सिलवानी में कोम्बिंग गस्त टीमों के द्वारा 15 गिरफ्तारी वारण्ट, 5 स्थायी वारण्ट की तामीली कराई गई एवं अभियान के दौरान गिरफ्तार आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 08 निगरानी बदमाश और 12 गुण्डा बदमाशों को चेक कर उनकी गतिविधियों की तस्दीक की व क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने की हिदायत दी गई, उक्त वारण्टीयों/आरोपीयो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिलवानी, सुल्तानगंज, बम्होरी एवं चौकी प्रभारी जेथारी एवं उनकी टीमों भूमीका सराहनीय रही है।