मेष राशि – पराक्रम रंग लाएगा। रोज़ी रोजगार में तरक़्क़ी करेंगे। जीवन में उन्नत करते हुए दिखा पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा। प्रेम संतान की स्तिथि थोड़ा सुधार की तरफ़ जा रह है। व्यापार भी आपका अच्छा दिख रहा है। का वस्तु का दान करें और शुभ होगा।
वृष राशि – स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। धन का आवाम बढ़ेगा। प्रेम और संतान की स्तिथि भी मध्यम । व्यापार आपका लगभग ठीक चलेगा। हरी वस्तु पास रखें।
मिथुन राशि- सितारों की तरह चमकते दिखाई पड़ रहे हैं। जिस चीज़ की जरूरत है उसकी उपलब्धतता । स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम संता की स्तिथि बहुत अच्छी है। व्यापार आपका अ उत्तम रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।
कर्क राशि – अज्ञात भया सताएगा। ऊर्जा का स्तर थोड़ा कम रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम संतान की स्तिथि थोड़ी बेहतर । व्यापारिक दृष्टिकोण से आप समय- समय आगे बढ़ रहे हैं। लाल वस्तु पास रखें।
सिंह राशि – आय में बढ़ोतरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य सुधार की तरफ़ । प्रेम संतान की स्तिथि अच्छी है। व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय। सूर्या को जल देते रहें ।
कन्या राशि – व्यापारिक तौर पर कन्या स्तिथि बहुत अच्छी रहेगी। कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। राजनीतिक लाभ मिलने का योग बन रहा है। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम संतान की स्तिथि अच्छी । व्यापार बहुत अच्छा है। शनि देव को प्रणाम करते रहें।
तुला राशि – परिस्थियाँ अनुकूल हो चुकी हैं। स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है। प्रेमी का साथ मिलेगा। संतान भरपूर सहयोग दे रही है। यात्रा में लाभ हो रहा है। धार्मिक बने रहेंगे। अच्छा समय है। हरी वस्तु पास रखें।
वृश्चिक राशि- थोड़ा बचकर पार करें। अच्छा समय नहीं कहा जाएगा। चोट चपेट लग सकर्त है । किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थियाँ प्रतिकूल हैं। चोट चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम संतान की स्तिथि लगभग ठीक ठाक। व्यापार भी अच्छा दिख रहा है। हरी वस्तु का दान करें।
धनु राशि – जीवनसाथी का साथ और दोनों मिलेगा। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। प्रेम का साथ होगा। संतान का साथ होगा। व्यापार भी उत्तम रहेगा। किया गया प्रयास सफलता दिलाएगा। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।
मकर राशि- शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। धन की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा। प्रेम संतान अच्छा रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।
कुंभ राशि- भावुक मन से कोई निर्णय मत लीजिएगा। नुक़सान होगा। पढ़ने-लिखने में समय व्यतीत करें। जो लोग वाणिज्य की पढ़ाई करते हैं, सीए वगैरा की पढ़ाई करते हैं, उनके लिए अच्छा समय। कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए अच्छा समय। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संतान की स्तिथि ठीक ठाक । व्यापार अच्छा रहेगा। गणेश जी को प्रणाम करते रहें।
मीन राशि – भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है। प्रेम संतान बहुत निकटता वाली बात आ चुकी है। व्यापार अच्छा है । हरा चारा मवेशी को खिलाना शुभ ।