गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत आज जो मैच खेले गए उनमें 44 से 46 वजन वर्ग में भोपाल के मनीष ने रीवा के प्रदुमन को पराजित किया। 46 से 48 किलोग्राम वजन में जलज सविता ग्वालियर ने श्लोक इंदौर को पराजित किया।
46 से 48 वजन वर्ग में ही वैभव आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाड़ी ने सागर के कृष साहू खिलाड़ी को पराजित किया। 48 से 50 किलोग्राम वजन में कृष्णा इंदौर के खिलाड़ी ने उज्जैन संभाग के खिलाड़ी रोहन को पराजित किया। इसी क्रम में 48 से 50 किलोग्राम वजन में गौरव बघेल ग्वालियर के खिलाड़ी ने प्रिंस मंडावा भोपाल के खिलाड़ी को पराजित किया, शाम के मैचेस प्रारंभ हो चुके हैं।