इमरजेंसी एंबुलेंस 5 महीने से मैकेनिक की दुकान पर खड़ी और बीमारी ग्रस्त मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा ठप
शिवलाल यादव रायसेन
जिला अस्पताल रायसेन की इमरजेंसी संजीवनी वाहन सुविधा फिलहाल ठप हो गई है। इन 5 वाहनों को पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश मंत्री रही स्वर्गीय सुषमा स्वराज द्वारा दिया गया था ।यह इमरजेंसी संजीवनी वाहन सेवा की 5 गाड़ियां मैकेनिक साबिर खान की दुकान के सामने खड़ी हुई हैं। बताया जाता है कि यह पांचो इमरजेंसी संजीवनी एंबुलेंस कंडम हो चुकी हैं। टायरों की भी टूट-फूट हो चुकी है इंजन में भी खराबी बताई जा रही है। पता चला है कि इनके बदले 5 नई इमरजेंसी वाहन सेवा जिला अस्पताल को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने उपलब्ध करा दी है।
विभाग कंडम वाहनों की नीलामी कराएं…..
फिलहाल मैकेनिक साबिर खान की दुकान के सामने खड़े 5 इमरजेंसी संजीवनी एम्बुलेंस वाहनों को स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को नीलामी जल्दी करा देना चाहिए। ताकि विभाग की राजस्व बढ़ सके। पिछले 5 महीनों से खड़े यह वाहन कंडम हालत में धूल भरे और जंग लगने लगी है ।समय पर नीलामी अगर हो जाए तो इन वाहनों की बिक्री से विभाग को अच्छी आमदनी हो सकती है। वरना यह वाहन पूरी तरीके से कंडम हो जाएंगे ।इस संबंध सीएमएचओ दिनेश खत्री का कहना है कि इमरजेंसी पांच वाहन संजीवनी सेवा की है ।यह पांचों वाहन कंडम होने की वजह से इनकी जगह 5 नये वाहन आ चुके हैं। ताकि मरीजों की इमरजेंसी सेवा सुचारू रहे। इन वाहनों की जल्द ही नीलामी कराई जाएगी।