देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
गुजरी शनिवार की शाम 7 बजे के लगभग राजमार्ग 44 के चिचौली के पद बाइक सवार को टक्कर मारने वाले ट्रक को सिलवानी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।
ग्राम चिचौली के पास हुई दुर्घटना में इस ट्रक ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर और जिसमे दो 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौतहो गई थी। जिससे सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह ने गैरतगंज के बूढ़ागंज के पास पीछा कर टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को धर दबोचा।
ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4291 सिवनी से इंदौर जा रहा था, ट्रक में लकड़ी भरकर ले जा रहा था । ट्रक को थाना प्रभारी माया सिंह अपनी गाड़ी के आगे कर पीछे अपने वाहन से आई सिलवानी थाने। दुर्घटना के कुछ घण्टो में घटना करने वाले वाहन को पकड़ा।
सिलवानी पुलिस थाना प्रभारी माया सिह एवं उनकी टीम ने टूक को पीछा करते हुए और वाहन पर मिले मानव अँग के निशान देखकर वाहन जब्त कर सिलवानी लेकर आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।