देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
शासन के द्वारा लगातार हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। जिसके तहत शासन प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है ।कि वह अपने वाहन को चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। जिससे कि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना से बच सकें ।
सिलवानी थाने के सामने थाना प्रभारी माया सिंह के द्वारा सघन हेलमेट चेकिंग अभियान किया गया। जिसमें 26 लोगों के खिलाफ हेलमेट ना लगाने पर चालानी कार्रवाई कर लगभग ₹6500 की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही चालानी कार्रवाई में यह भी हिदायत दी गई कि बगैर हेलमेट के आप लोग ना चले। वही लोगों से कहा गया कि आप हेलमेट अवश्य लगाएं।
मानवता की मिसाल की पेश
जहां कुछ नाबालिक बच्चे स्कूल से वाहन चलाकर आ रहे थे जिन को रोककर उनके अभिभावक को बुलाने के लिए कहा गया। साथ ही उन्होंने अपनी थाना मोबाइल से उनको सकुशल उनके घर पर भेजा एवं परिवार वालों को हिदायत दी कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें।