रायसेन। शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहबाल के निर्देशानुसार रायसेन पुलिस द्वारा लगातार नगर की कालोनियों में जाकर कालोनी वासियों से संवाद किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन श्रीमती अदिति बी सक्सेना, थाना कोतवाली से उनिरिक्षक वीरेंद्र सेन, उनिरीक्षक राधेश्याम पटेल, उपनिरीक्षक प्रेमलाल कुडापे,उपनिरीक्षक पद्मा बरकड़े व अन्य पुलिस बल द्वारा रायसेन शहर की रॉयल सिटी कॉलोनी एवं गोल्डन सिटी कालोनी में कॉलोनीवासियों से संवाद किया गया।
संवाद के दौरान रायसेन पुलिस द्वारा उक्त कॉलोनियों में निवासरत लोगों से घरों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने, घर से बाहर जाने के दौरान घर के दरवाजे पर सायरन वाले लॉक लगाये जाने की बात कही गयी। इस दौरान सायरन वाले लॉक का डेमो भी पुलिस द्वारा दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा उक्त दोनों कॉलोनियों में निवासरत किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकिशन कराने की भी बात कही।
इस अवसर पर रायसेन पुलिस द्वारा कॉलोनीवासियों को आश्वस्त किया गया कि रायसेन पुलिस हमेशा आपके साथ है एवं कोई भी अपराध होने संबंधी या अपराध की संभावना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें। आपके क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व/संदिग्ध व्यक्ति दिखायी देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देवें। सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु रायसेन पुलिस द्वारा एक वाट्सएप ग्रुप “Save City Raisen” के नाम से बनाया जा रहा है। इस ग्रुप में पुलिस अधीक्षक रायसेन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन, एसडीओपी रायसेन, थाना प्रभारी रायसेन एवं बीट प्रभारी रायसेन सहित प्रत्येक कॉलोनी के 03 से 05 व्यक्तियों को शामिल किया जा रहा है, जिससे अपराध एवं अपराधिक तत्वों/चोरी संबंधी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके। साथ ही रायसेन पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में भी परिवर्तन किया जाकर प्रभावी गश्त की जा रही है।