अनुराग शर्मा सीहोर
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पर विद्यार्थी परिषद का धरना प्रदर्शन शासकीय महिला पॉलिटेक्निक की हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि हमारी मांगे पूरी की जाए हमें हॉस्टल में तो सारी सुविधा मुहैया की जाएं छात्रों का कहना है पूरे हॉस्टल में पानी पीने के लिए एक भी वाटर कूलर नहीं है डेढ़ सौ छात्राएं जिसमें छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है कॉलेज में कोई कार्य समय पर नहीं होता है परिचार्य के पास जब भी हम कोई समस्या लेकर जाते हैं तो कह देते हैं
इसमें से कुछ भी नहीं कर पाऊंगा आप लोग मेरा ट्रांसफर करा दो मैं खुद परेशान हूं कालेज में छात्राओं को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रही है कॉलेज में कंप्यूटर क्लास से सही से नहीं लग पाती है क्योंकि सारे कंप्यूटर खराब है नियम के अनुसार सभी छात्राओं को हर सेमेस्टर में लगभग 2000 की स्टेशनरी मिलती मिलती चाहिए जिसके बदले में 2 पेन दो काफी रजिस्टर दिए जाते हैं हमारी मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो हम हम भाई धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे छात्रों का कहना है परिचार्य का ट्रांसफर मुरैना हो चुका है 10 दिन पहले ही फिर भी वह यहां से नहीं रिलीव हो रहे हैं।