सतेंद्र जोशी रायसेन
रायसेन जिले में पशुओं में लंपी बीमारी के लक्षण नहीं, पर देवरी से शिकायत आने पर सैंपल भेजें है। यह बात कलेक्टर श्री अरबिंद दुबे ने पशुओं में जिले में लंपी बीमारी की खबर को लेकर कही।
जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि रायसेन जिले में लंपी बीमारी जैसे कोई लक्षण नहीं आए हैं पर देवरी से कुछ शिकायत आई थी कि पशु खड़े नहीं हो पा रहे हैं। तो हमने जांच के लिए सैंपल लेव भेजे हैं। आज की ताजा रिपोर्ट है कि जो पशु कल खड़े नहीं हो पा रहे थे वह अब खड़े भी होने लगे।