जो शब्द कहे उसका खेद है मैं पद की गरिमा समझती हूं,झूठी धाराएं लगती रहती है आज भी लग रही है जनता के हित में फाँसी चढ़ जाएंगे -रामबाई
कलेक्टर से अमर्यादित शब्द पर हुआ प्रकरण दर्ज:लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी और सीईओ जनपद पंचायत संघ ने भी सौपा ज्ञापन
दमोह से धीरज जॉनसन
दमोह जिले के नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित हुए जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में अधिकारियों के न पहुंचने व हितग्राही की सुनवाई न होने पर शुक्रवार को पथरिया विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार कुछ महिला हितग्राहियों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी जहां कलेक्टर के एक मीटिंग में होने के कारण उन्हें कुछ देर इंतजार करना पड़ा और वे लॉबी में टहलती रही,जब कलेक्टर सभागार से बाहर आये और चेम्बर की ऒर जाने की ओर हुए तब विधायक ने महिलाओं की समस्या व क्षेत्र के अधिकारियों की लापरवाही से कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को अवगत करवाया था और
एक महिला हितग्राही जिसकी समस्या का पिछले पंद्रह वर्ष से निराकरण नहीं हुआ उसकी जानकारी और कागज भी पेश किए इसके उपरांत कलेक्टर ने कहा था कि दस्तावेज और प्रावधान होगा तो लाभ अवश्य मिलेगा, जिस-जिस की पात्रता होगी वह नहीं छूटेगा जिसके बाद विधायक रामबाई भड़क गई और कलेक्टर को खरी खोटी सुनाई थी जिसके बाद कलेक्टर के माध्यम से थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ,विधिसंगत कार्यवाही के लिए प्रकरण की विवेचना जारी है।
थाने में विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब मीडिया ने उनसे उक्त घटना के बारे में सवालात किये तो रामबाई का कहना था कि एफआईआर की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली,जनता के काम से कलेक्ट्रेट गई, इंतजार भी किया,कलेक्टर पी सी में थे अन्य किसी अधिकारी ने बैठने के लिए भी नहीं कहा, इसलिए लॉबी में टहलती रही,उनके बाहर आने पर समस्या से अवगत करवाया गया कागज भी दिखाए पर उनके द्वारा बार बार यह कहने पर कि चैक करवा लेंगे और प्रमाण न देखने पर शब्द कहे जिसका मुझे खेद है,परंतु यह प्लानिंग के तहत नहीं था ऐसा समय जुड़ गया कि कहना पड़ा मैं पद की गरिमा करती हूं जनता व कर्मचरियों की लड़ाई लड़ती हूँ अधिकारियों का कभी विरोध नहीं किया और न ही व्यक्तिगत कार्य के लिये आई।मैंने शासकीय कार्य में कोई बाधा नहीं पहुंचाई मीडिया भी मौजूद थी,चेम्बर के अंदर भी प्रवेश नहीं किया दस्तावेज भी नहीं छुए,जनता के हित की बात कही। जो धाराएं लगाई गई है उसका टेंशन नहीं है पूर्व में भी झूठी धाराएं लगती रही है आज भी लग रही है जनता के हित में अगर फांसी भी चढ़ना पड़ा तो चढ़ जाएंगे।जनप्रतिनिधि हूँ तो जनता के लिए काम करूंगी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मेहनत कर रहे है कि जनता को योजना का लाभ मिले और अधिकारी शिविर से नदारत रहते है।
लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संघ ने सौपा ज्ञापन
घटनाक्रम के बाद लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर-एसपी को सौंपा तो शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत संघ ने इसी संबंध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया जिसमें यह भी लिखा था कि पूर्व में भी कई बार इस प्रकार के अनुचित कृत्य शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ किये जाते रहे हैं।
आश्चर्य यह है कि अगर ज्ञापन में यह उल्लेखित किया है कि इस तरह के कृत्य पूर्व में भी किए जाते रहे है तो पहले इस तरह के ज्ञापन क्यों नहीं दिए गए, जो शोध का विषय भी हो सकता है।