– आज की काग रसोई राजू श्रीवास्तव के नाम
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा गुरुवार को विश्व गुलाब दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के गुलाब के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर देश के ख्याति नाम कॉमेडियन और सबके चहेते स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव को 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया कि गुरुवार को विश्व गुलाब दिवस पर मुक्तिधाम परिसर में विभिन्न प्रजाति के गुलाब के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुलाब खिलते और महकते अच्छे लगते हैं उसी प्रकार हम सभी का जीवन भी अपने अपने आचरण से महक का चमकता रहे। उन्होंने आगे कहा कि कैंसर पीड़ितों की याद में पूरे विश्व में विश्व गुलाब दिवस का आयोजन किया जाता है। गुलाब एक ऐसा पुष्प होता है जिसकी महक और चमक से हम अपनी पीड़ा दुख दर्द को भी भूल जाते हैं।
इस मौके पर टीम मुक्तिधाम के सक्रिय सदस्य नियमित श्रम साधक संतोष गुप्ता के जन्मदिन पर भी पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के ख्याति नाम कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मुक्तिधाम परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि हिंदुस्तान से हंसी का खजाना हमसे दूर चला गया है। उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय श्रीवास्तव ने ना केवल भारत बल्कि विश्व में भी अपनी अदाकारी से लोगों को खूब गुदगुदाया है लेकिन सबको हंसाने वाला अचानक सबको रुला कर चला गया है। देश उनके जाने से स्तब्ध है और उनकी कमी को हम कभी पूरा नहीं कर सकेंगे। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक गुरुवार की काग रसोई राजू श्रीवास्तव के नाम पर समर्पित करते हुए सभी ने पशु पक्षियों कौवों को आहार करवाया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे संतोष गुप्ता विमलेश सक्सेना द्वारका प्रसाद खत्री हरिनारायण शर्मा ललित किशोर सक्सेना मान सिंह रघुवंशी मुकेश कुशवाह मोहित राठौर सत्यम ताम्रकार सुधीर जैन दरबार यशवंत शर्मा सोहेल अहमद बबलू आदि अनेक लोग मौजूद थे।
न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा