सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस ने शुक्रवार को रेडियम अभियान चलाया। इसके तहत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चाैराहों विदिशा भोपाल हाईवे पर बैठे मवेशियों के सींग पर रेडियम लगाया। ताकि वे रात के समय हादसों का शिकार नहीं हो। भोपाल विदिशा हाईवे पर मवेशियों का राज है। रात में मवेशी सड़कों और चौराहों पर डेरा डालकर बैठे रहते हैं।इससे कई बार वाहन चालक हादसों का शिकार हो जाते है। वहीं मवेशी भी टक्कर के कारण घायल हो जाते है। इसी के तहत पुलिस ने शुक्रवार को मवेशियों के सींग पर रेडियम लगाए। इस दौरान दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव अन्य कर्मी मौजूद थे।