भोपाल – विश्व हिंदी अकादमी ओर मालवा रंगमंच समिति के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर 14सितम्बर को इस्कान सभागार जुहू मुम्बई में आयोजित विश्व हिंदी सेवी सम्मान समारोह में हिंदी के प्रचार प्रसार में सक्रिय योगदान करने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता, लेखक, निदेशक,स्वतंत्र पत्रकार सुनील सोन्हिया को सम्मानित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बेल्जियम, जर्मनी, मास्को, जापान तथा भारत के विभिन्न राज्यों की 30 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा उल्लेखनीय है विश्व हिंदी अकादमी विगत 25वर्षों से हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान करती हैश्री सोन्हिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 7वर्ष राजभाषा अधिकारी के रुप मे भी कार्य कर चुके हैं