अरविंद चौकसे
देवास।बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले के मुख्य आरोपी जोया उर्फ मोनिशा को गुरुवार को भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस लेकर आई। जिसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट एव प्रथम न्यायाधीश की कोर्ट मे पेश किया जा रहा है। न्यायालय ने पुलिस को पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड दिया है।यहाँ हम आपको बता दे की प्राइम हास्पिटल के संचालक डॉ. पवन चिल्लोरिया को हनीट्रेप में फंसाने व 9 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने जोया उर्फ मोनिसा डेविड, डॉ. संतोष दभाड़े, डॉ. महेंद्र गालोदिया के खिलाफ धारा 384, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में डॉ. चिल्लोरिया ने अपनी शिकायत के दौरान तीन वकीलों का भी जिक्र किया था, उनसे भी शहर कोतवाली पुलिस ने बयान लिये है। इसी बीच गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर देवास पुलिस ने भीलवाड़ा राजस्थान जाकर छापामार कार्यवाही की गई और जोया को अपने कब्जे में ले लिया।
एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने बताया की मुख्य आरोपिया को भीलवाडा से गिरफ्तार करके लाया गया है। उसके बयान लिए है। बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही हैं। जिन लोगों के नाम आएंगे उनसे भी पूछताछ की जाएगी। जोया के बैंक खातों की डिटेल्स की जानकारी ली जा रही हैं।मुख्य आरोपिया के पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड मध्य्प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हैं। राजस्थान से 3-4 केस पता चले हैं। उस बारे में पूछताछ कर पता लगा रहे है किन-किन थानों में किस धाराओं में केस दर्ज हैं।