देवेंद्र तिवारीसाँची रायसेन
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल में 25 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हरा-भरा मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयोजन को लेकर सांची नगर में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में अभियान को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नागर ने बताया कि हरा-भरा मध्य प्रदेश अभियान को लेकर प्रदेश भाजयुमो द्वारा पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है, भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ नागर ने बताया कि अभियान को लेकर ओबेदुल्लागंज में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में अभियान के तहत जिले में सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, प्राकृतिक स्थल, अन्य सरकारी दफ्तर प्रांगण, आंगनबाड़ियों को चिन्हित किया जाएगा । इन स्थलों पर पौधारोपण करने के साथ ही पौधे को देखने का संकल्प दिलाया जाएगा। अभियान का पहला चरण 11 सितंबर से 17 सितंबर तक रहेगा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है इस दिन भाजयुमो अधिक से अधिक पौधारोपण करेगी, इस तरह दूसरा चरण 18 से 25 सितंबर तक,जबकि तीसरा चरण 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा,जिले में भाजयुमो कार्यकर्ता द्वारा डेढ़ लाख पौधे रोपे जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सदस्य सोनल दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, विधान सभा प्रभारी मयंक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शुभम तोमर,जिला महामंत्री प्रभांशु भदौरिया, मंडल अध्यक्ष संदीप मीना सहित जिले के पदाधिकारी, मंडल प्रभारी,पंचायत प्रभारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।