Let’s travel together.

लापरवाह प्रिंसिपल की करतूत उजागर,कंप्यूटर ऑपरेटर करा रहे थे बच्चों से पेपर

0 120

शिवलाल यादव
रायसेन।मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए जहां सरकार रात दिन एक प्रयास कर रही है ।वहीं उनके जिम्मेदार अधिकारी सरकार की योजनाओं पर कैसे पलीता लगा रहे हैं इसकी ताजा बानगी रायसेन की तहसील बेगमगंज के शासकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में देखने को मिली ।जहां परीक्षा के दौरान प्रिंसिपल सहित एक स्टाफ का एक भी सदस्य मौजूद नहीं मिला ।वही प्रिंसिपल कल्पना जाम्बुलकर और उनके स्टाफ रूम में ताला लगा मिला।
मध्य प्रदेश सरकार जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए रात दिन कोशिश कर रही है। वहीं सरकार की योजनाओं पर उनके जिम्मेदार अधिकारी कैसे पलीता लगा रहे हैं यह हम आपको दिखाते हैं ।दरअसल यह पूरा मामला रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के शासकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय का है ।जहां राजा भोज विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, लेकिन आलम यह है कि परीक्षा के दौरान कालेज में ना तो प्रिंसिपल कल्पना जाम्बुलकर और न ही उनके स्टाफ का एक भी शिक्षक कॉलेज में मौजूद मिले।लापरवाही का आलम यह देखिए कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर बच्चों से पेपर दिला रहा है और जब इस घटना के बारे में प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला,बाद में प्रिंसिपल अपनी सफाई पेश करती नजर आई लेकिन ।हम आपको यह बता दें कि प्रिंसिपल और पूरा स्टाफ ही परीक्षाओं के दौरान अनुपस्थित रहा ।लेकिन जब मीडिया कॉलेज पहुंची तो मीडिया के आने की खबर लगने के बाद आनन-फानन में कॉलेज पहुंची प्रभारी प्राचार्य कल्पना जाम्बुलकर अपनी गलती को ढंकने के लिए बहाने बनाते नजर आईं ।लेकिन आपको यह बता दें कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करती प्राचार्य अपनी गलती मानने की जगह बैंक में काम होने की बात करती नजर आई तो क्या बैंक के काम बच्चों की परीक्षा से ज्यादा जरूरी है। वहीं इस मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम अभिषेक चौरसिया को जांच के आदेश दिए है और उचित कार्रवाई करने की बात कही है।कालेज की छात्राओं से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि प्रिंसिपल हो या स्टाफ कभी भी 12 बजे से पहले कॉलेज नहीं आते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811