सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले में रविवार रात हुई बारिश से सरार पंचायत के ग्राम बरजोरपुर गांव के विक्रम सूर्यवंशी के कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे के समय परिवार के सदस्य घर में ही थे। ये तो गनीमत रही कि दीवार बाहर की साइड गिरी और घर के लोग बाल-बाल बच गए।विक्रम की मां ने बताया कि वह सोमवार सुबह चूल्हे पर चाय बना रही थी। तभी अचानक से इसी समय बारिश में मकान की दीवार भर भराकर गिर गई। हालांकि, मकान के आसपास कोई नहीं था और दीवार बाहर की साइड गिरी इसलिए किसी को कोई चोट नहीं आई है। वरना हादसा गंभीर हो सकता था। वहीं उन्होंने बताया कि उनके घर के पास कोई दूसरा मकान नहीं है। अब ऐसे में मकान की दीवार गिरने से परेशानी खड़ी हो गई है। मकान के अंदर जाने में भी डर लग रहा है। कहीं ऊपर ही ना गिर जाए अब ऐसे में बरसात में सर छुपाने हम कहां जाएं। हमें अभी तक प्रशासन की और से कोई मदद नही मिली है।