Let’s travel together.

योग दिवस पर स्मृति उद्यान के प्राकृतिक वातावरण में मुक्तिधाम के श्रम साधकों ने की योग क्रियाएं

0 79

– योग का स्वास्थ्य एवं सांसो से संबंध इसलिए रोपे गए विभिन्न प्रजाति के पौधे

समाज के लिए किया गया श्रम वह तप है जो किसी योग क्रिया से कम नहीं होता -मनोज पांडे

विदिशा। समाज की बेहतरी के लिए किया जाने वाला श्रम वह तप है जो किसी योग क्रिया से कम नहीं होता। उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहे। उन्होंने आगे कहा कि योग करते समय या किसी भी प्रकार का श्रम करते समय शरीर का सीधा संबंध सांसो पर आधारित होता है इसलिए अच्छी वायु के लिए अच्छे वृक्ष और पौधों का होना आवश्यक है और मुझे खुशी है कि मुक्तिधाम सेवा समिति ऐसे हर पर्व और दिवसों पर पौधारोपण अवश्य करती है। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक अधिक से अधिक हरियाली और शुद्ध वायु ही जीवन का अनूठा उपहार है और हम योग क्रिया से उस शरीर को और योग्यवान बना लेते हैं।

प्रोफ़ेसर दंपत्ति ने जन्मदिन पर खुद के द्वारा तैयार किया वृक्ष लगाया
सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट एस ए टी आई के प्रोफेसर संजय सारस्वत ने अपनी धर्मपत्नी टेरेस गार्डन की संचालिका ज्योति सारस्वत के साथ अपनी 31 वी वैवाहिक वर्षगांठ मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान में मनाई। यहां संस्था से जुड़े सभी लोगों ने उनका पुष्प हार से स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज पांडे ने कहा कि प्रोफ़ेसर दंपत्ति विगत अनेकों अनेकों वर्षों से अपना जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ मुक्तिधाम में ही मनाते आ रहे हैं और यह भी सुखद स्थिति है की टेरेस गार्डन संचालिका ज्योति सारस्वत खुद पौधा तैयार करती हैं और जब वृक्ष हो जाता है तो उसे मुक्तिधाम की धरा में वह रोपित करती हैं और आज ऐसा ही हुआ एक बड़ा चीकू का वृक्ष जिसमें पुष्प लगे हुए थे उसको रोपित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ने विभिन्न योग क्रियाएं की। कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे प्रोफ़ेसर संजय सारस्वत ज्योति सारस्वत संतोष गुप्ता मुकेश कुशवाह सत्यम ताम्रकार सुधीर जैन यशवंत सिंह तोमर आदि मौजूद थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |     फल मंडी में दुकान की ड्रॉज से 1 लाख 14 हजार 7 सौ चालीस रुपए किए गायब:सीसीटीवी में कैद हुई घटना     |     सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के कार्यकाल का  एक वर्ष होने पर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओ ने किया  सम्मान     |     ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण तत्काल प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     साँची विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती     |     बंगला देश की क्रूरता पर हिन्दू संगठनों का जंगी प्रदर्शन,व्यवसायिक बाजार हिन्दुओं पर अमानुषिक व्यवहार से पूर्णतः वन्द     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में हिंदू समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन     |     पत्रकार वार्ता में बोले विधायक कुंवरगढ़ महोत्सव का होगा शुभारंभ     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811