सिलवानी उदयपुरा मार्ग पर ग्राम बेक़बा खुर्द दीपा पेट्रोल पंप के सामने की घटना
108 की मदद से पहुंचाया सिविल अस्पताल सिलवानी
रायसेन। जिले की सिलवानी उदयपुरा मार्ग पर दो बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए वहीं घटना के बाद रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल सिलवानी पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले की सिलवानी उदयपुरा मार्ग के पास ग्राम बेक़बा खुर्द दीपा पेट्रोल पंप के सामने अमावस्या पर बोरास घाट पूजा अर्चना करने जा रहे बाइक सवार राम नारायण मिश्रा निवासी ग्राम बंदोली थाना गैरतगंज बालकृष्ण मिश्रा और धनराज सिंह दो अलग-अलग बाइकों पर सवार थे इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइकों को टक्कर मार दी और कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे एक दुकान में घुस गई घटनास्थल पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के एमटी मोहन शिल्पी पायलट मोहम्मद फिरोज द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल सिलवानी में भर्ती कराया यह घायलों का उपचार जारी है।