मंडल अध्यक्षों को जिला संगठन प्रभारी और भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया मार्गदर्शन
सी एल गौर रायसेन
जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को आगामी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस बूथ स्तर तक मनाने की तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, और भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने नवागत मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया।
–नवागत मंडल अध्यक्षों को मार्गदर्शन
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास नए मंडल अध्यक्षों पर जताया है, उसे सभी को मेहनत और समर्पण से पूरा करना होगा। उन्होंने कहा, “पार्टी का कार्य कठिन जरूर है, लेकिन इसे समझदारी और सतर्कता से करना होगा। मंडल अध्यक्ष अपनी कार्य समितियों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल करें और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने कहा कि सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम बूथ स्तर तक मनाए जाएंगे। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी और टीम भावना से काम करने की अपील की।
-यह होंगे कार्यक्रम
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा उनकी कविताओं का वाचन होगा, और पार्टी के उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अटल जी के साथ कार्य किया है। मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1 से 2 किलोमीटर तक की यात्रा में पार्टी के झंडे और तख्तियां शामिल होंगी। साथ ही, जिला स्तर पर अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, 26 दिसंबर को बीरबल दिवस के अवसर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेष सभा, शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ, भाषण प्रतियोगिता, और बौद्धिक संगोष्ठियाँ शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य अटल जी और अन्य महापुरुषों के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना और सुशासन की अवधारणा को सुदृढ़ करना है।
–कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त
कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई जो प्रभारी राकेश तोमर, ब्रजेश चतुर्वेदी, कमल साहू, और सह प्रभारी जीतेश जीतू ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
कार्यशाला का संचालन भाजपा नेता राकेश तोमर ने किया। इसमें जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई जाएगी, जबकि वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के साहसी पुत्रों की स्मृति में आयोजित होगा।
इस अवसर पर मंच पर महामंत्री राजेश पंथी, केशव पटेल, जिला मंत्री सीमा चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय जाट, बृजेश चतुर्वेदी, सहित नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल जिला प्रतिनिधि सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।