विधायक डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से साँची विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
47 करोड़ लागत के 9 सड़क, 1 विश्राम गृह और 1 पुल सहित 11 विकास कार्य स्वीकृत
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
सांची विधानसभा में शासन ने 46 करोड़ 93 लाख लागत के 11 निर्माण एवं विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से इन विकास कार्यों को उनके क्षेत्र में स्वीकृत किया गया है। पूर्व मंत्री व साँची विधानसभा विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने विधानसभा सत्र में साँची विधानसभा में सड़क, पुल पुलिया सहित सहित विभिन्न निर्माण व विकास के मुद्दे उठाए। जिसके जवाब में बताया गया कि सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के दिशा निर्देशानुसार सभी पात्र ग्रामों को सम्पर्कता प्रदान की जा चुकी है। साँची विधानसभा में क्रमशः विश्राम गृह, पुल निर्माण, सड़को के निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत हुए कार्यों में गैरतगंज में विश्राम गृह, लागत लगभग 385 लाख, ग्राम धनियाखेड़ी पाटनदेव मध्यम पुल निर्माण लागत 465 लाख, सांची स्थित अंजली होटल ग्राम नागोरी कुआं गांव से ग्राम माची मार्ग लागत लगभग 568 लाख, ग्राम बेसर जोड़ भोई कॉलोनी बहेड़िया होते हुए खामखेड़ा तक मार्ग लागत लगभग 493 लाख, देहगांव बम्होरी रोड़ डुगरिया मार्ग लागत लगभग 520 लाख, ग्राम रजपुरा खेड़ापति माता मंदिर तक मार्ग लागत लगभग 357 लाख, ग्राम झामर से जुझारपुर मार्ग लागत लगभग 419 लाख, ग्राम खिड़की से ग्राम गुंदरई तक सड़क लागत लगभग 540 लाख, ग्राम सरास खेड़ा फूलसिंह टपरा मार्ग लागत लगभग 338 लाख, ग्राम मुछेल से प्रधानमंत्री रोड़ चांदपुर तक लागत लगभग 270 लाख, ग्राम बाबलिया से करहोद होते हुए खरबई मार्ग लागत लगभग 338 लाख आदि निर्माण व विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है। विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जल्द ही यह सभी कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। उनका कहना है कि क्षेत्र भर में जन सुविधा के दृष्टिगत लगातार प्रयास कर विकास कार्यों को स्वीकृत कराया जा रहा तथा चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।