स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य योजनाओं से किया लाभान्वित
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों के आयोजन के क्रम में बुधवार को कस्बा गढ़ी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं सहित शासन की अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत गढ़ी सहित शोभापुर, खिड़की एवं किररोद में शिविर लगाया गया। यहां हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कस्बा गढ़ी में आयोजित शिविर में यूनानी एवं एलोपैथिक दवाओं का स्टाल लगाया। यहां वीपी एवं शुगर जैसी बीमारियों की जांच उपरांत दवाओं का वितरण किया गया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष वीरसिंह लोधी,सीई पूजा जैन, सरपंच सयैद मसूद अली पटेल, बीजेपी नेता भागचंद चौरसिया, ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान, संबल, राजस्व अंतर्गत जमीन नक़ल, भुअधिकार पत्र वितरण, पेंशन सहित अन्य मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया। शिविर में सभी विभागों के स्टालों का आयोजन हुआ।
इस मौके पर एसडीओ नरेश ठाकरे, सरपंच रंजीत सिंह गुर्जर, नन्नेह लाल अहिरवार, बृजेश जाटव उपसरपंच, मोहन माहेश्वरी, सतीश जैन, रणबीर पटेल, ऋषभ जैन, नीरज चौरसिया, सैयद माजिद अली पटेल, नवाब कुरैशी, सैयद आफ़त अली,नितिन माहेश्वरी, उप यंत्री सूरजभान सिंह, शेषराम शर्मा, पीसीओ कन्हैया लाल पिपरोलिया,नन्द किशोर अहिरवार, अभय सिंह गुर्जर, बृजमोहन जाटव, दीपचंद मालवीय,रधुवर सिंह रधुवंशी, रामस्वरूप साहू, दिव्या राजपूत, सीता चोरसिया, ममता चौरसिया,सरवन प्रजापति, राहुल जाटव, राजेश जाटव,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे