सुरेंद्र जैन धरसीवा
रायपुर बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर अभी अभी दर्दनाक हादसा हुआ.सिक्स लाइन पर कल से खड़े एक ट्रक के पीछे एक बाइक घुस गई जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्ष दर्शी सड्डू निवासी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि सिमगा से रायपुर जाने वाली सिक्स लाइन की थ्री लाइन पर एक ट्रक कल से खड़ा हुआ था उसी ट्रक में बिलासपुर तरफ आ रही एक बाइक पीछे से जा घुसी घटना में दो वाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.घटना देवरानी जेठानी नाला के समीप की है पुलिस को सूचना दे दी गई है.प्रत्यक्ष दर्शी के मुताबिक इसमें एनएचएआई की घोर लापरवाही है जब सिक्स लाइन पर कल से ट्रक खड़ा है तो उसे हटवाया क्यों नहीं।