रायसेन । वार्ड नंबर 4 भारत नगर कॉलोनी वासियों ने किया चक्काजाम,प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं की मांग लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक चलता रहा चक्काजाम रायसेन कलेक्टर के पहुंचने और समझाइश के बाद खत्म हुआ चक्काजाम।
रायसेन जिला मुख्यालय स्थित भारत नगर कॉलोनी वासियों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर रायसेन विदिशा मार्ग पर लगभग 1 घंटे से भी अधिक समय तक चक्काजाम किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बही कॉलोनी वासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है उनका आरोप है कि कॉलोनाइजर ने सभी सुविधाओं का वादा करके महंगे दामों पर प्लाट बेचे थे और आज तक कोई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है और हम लोग कई बार जिला प्रशासन को कार्यवाही करने और सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दे चुके है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। महिलाओं की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द कॉलोनाइजर पर सख्त कार्रवाई करे और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे।इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने थाली-ग्लास बजाकर “हमारी मांगें पूरी करो” के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने केवल एंबुलेंस को रास्ता देने की अनुमति दी, अन्य सभी वाहनों को रोक दिया।चक्काजाम की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर अरविंद दुबे ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सनी कलेक्टर के आश्वासन के बाद कॉलोनी वासियों ने चक्का जाम समाप्त किया।कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि हम कॉलोनी वासियों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। कॉलोनाइजर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा के वाहन को भी कॉलोनी वासियों ने रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
पीड़ित कॉलोनी वासियों ने बताया कि हम लोग लंबे समय से इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अब हमारे पास चक्काजाम के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।बिजली-पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिना जीना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को हमारी समस्याओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।”हम अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। हमारी मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।”