– एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा
– भागते नजर आए लोग
– रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित सेलिंग क्लब पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को जलकुंभी हटाने के लिए लाई गई ड्रेसिंग मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान यहां पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया मधुमक्खियां के इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों को मधुमक्खियां ने काटा है। नेशनल पार्क के अंदर स्थित रामसर साइट चांदपाठा झील पर जलकुंभी हटाने के लिए एक करोड़ 20 लख रुपए कीमत की ड्रेजिंग मशीन उद्घाटन कार्यक्रम में श्री सिंधिया पहुंचे थे यह दौरान मधुमक्खियां ने हमला कर दिया।
सिंधिया को सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर बचाया–
जब मधुमक्खियां ने झील के किनारे से हमला किया तो केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की सुरक्षा में देना सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और मधुमक्खियां से बचाया।
उद्घाटन कार्यक्रम में अगरबत्ती जलाए जाने से मधुमक्खियां ने किया हमला-
बताया जा रहा है कि माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील रामसर साइट पर जलकुंभी को हटाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की ड्रेजिंग मशीन लाई गई थी इसका शुभारंभ कार्यक्रम था। कार्यक्रम में श्री सिंधिया को बुलाया गया था कि दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद पंडित जी ने यहां अगरबत्ती जला दी जिसके कारण मधुमक्खियां यहां झील के किनारे जो एकत्रित थी उन्होंने हमला कर। हमले के बाद लोग भागते नजर आए और किसी ने गाड़ियों का सहारया लिया तो किसी ने दूर भाग कर अपने को बचाया।