– बुदनी उपचुनाव के लिए कल सुबह 7 बजे से वोटिंग
अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए एक दिन पहले सोमवार की शाम से प्रचार थम गया है। कल 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी। बुदनी विधानसभा चुनाव में डेढ़ दर्जन से अधिक उम्मीदवार मैदान में है। बीजेपी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस की और से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। बुदनी उपचुनाव की वोटिंग को लेकर मतदाता मन बना चुका है, हालांकि मतदाताओं के मन में क्या है यह स्पष्ट नहीं। फिर भी बुदनी विधानसभा क्षेत्र में जब जनता से बात की तो उनका स्पष्ट कहना है कि जिस प्रत्याशी ने जनता के बीच जो बोया होगा, वह वही काटेगा। जनता का सीधा सा अर्थ है जो भी प्रत्याशी मिलनसार होगा, जनता उसे ही अपना वोट देगी।