रायसेन। जिले के बेगमगंज में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के गांव वालों को जानकारी लगने पर उन्होंने करीब 2 किलोमीटर पीछा कर ट्रैक्टर को पड़कर उसमें आग लगा दी चालक के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया चालक के गांव का एक व्यक्ति जब वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई पुलिस ने बेहोश ट्रैक्टर चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्राम बर्री निवासी रंजीत लोधी पुत्र शिव प्रसाद लोधी शहर में लैब संचालित करते हैं वह रात करीब साढ़े दस बजे लैब बंद करके अपने गांव ग्राम बर्री जा रहे थे जैसे ही वह चकला नाले से आगे माला फ्यूल के करीब पहुंचे तो कृषि उपज मंडी से अपनी फसल बेचकर वापस ट्रैक्टर ट्राली लेकर ग्राम हरदौट जा रहे किसान के ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें रंजीत बुरी तरह घायल हो गया जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया जानकारी लगते ही लोगों और पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने रंजीत लोधी को मृत घोषित कर दिया।