Let’s travel together.

देखरेख के अभाव में जर्ज़र हुई सड़क,हो गये गहरे गड्ढे,ग्रामीणो ने दी आंदोलन की चेतावनी

0 89

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के  दीवानगंज, अंबाडी, और सेमरा में 2012 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई थी जिसकी देखरेख ना होने के कारण सीसी और डामर सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है सड़क की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार कि इसके बावजूद भी सड़क में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है जबकि दीवानगंज रेलवे स्टेशन तक 25 से 30 गांव के लोग रोज रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक आते जाते रहते हैं फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज (सेमरा)तक 3.5 किलोमीटर मार्ग में तीन पंचायत पड़ती है दीवानगंज पंचायत, अंबाडी पंचायत, और सेमरा पंचायत तीनों पंचायत के ग्रामीण सड़क खराब होने के कारण परेशान हो रहे हैं तीनों पंचायतों की लगभग 11 हजार जनसंख्या है इसके अलावा भी आसपास के 25 से 30 गांव के लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं रविवार को दीवानगंज में हाट बाजार भी भरता है जिसमें कई गांव के ग्रामीण हॉट बाजार करने पहुंचते हैं।

फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर सेमरा रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक रोड की हालत बद से बदतर हो गई है। 8/8 इंच गहरे गड्ढे हो गए हैं। दीवानगंज अंबाडी और सेमरा गांव में बना कंकरीट रोड भी बहुत खराब हो गया है जिसमें पूरे साल पानी भरा रहता है। अयोध्या धाम मंदिर अंबाडी और समिति दीवानगंज के सामने तालाब नुमा गड्ढा बन चुके हैं जिम हमेशा पानी भरा रहता हैं। इतनी हालत खराब होने के बाद भी रोड पर कोई कार्य नहीं हो रहा है इसी रोड पर सोसाइटी दीवानगंज के सामने एक गहरा गड्ढा हो गया है उसमें दीवानगंज पंचायत द्वारा दो ट्राली मुरम डाल दी गई इसके बावजूद भी वहा गड्ढा नहीं भराया है जबकि दूसरा गड्ढा अयोध्या धाम मंदिर अंबाड़ी के सामने बना हुआ है वह पर भी बहुत गहरा गड्ढा हो गया है उसमें भी बारिश का पानी भरा रहता है दीवानगंज, अंबाडी और सेमरा में जहां-जहां आरसीसी रोड बना है उस आरसीसी रोड में भी गहरे गहरे गड्ढे हो गए है हैं चंद्रमोहन तिवारी, रोशन नायक, बद्री नायक, मुकेश साहू ,सुरेश साहू ,अनिल साहू ,मोनू साहू ,मुकेश लोधी, हेमंत लोधी, आनंद सेन यदि तीनों गांव के ग्रामीणों ने रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र से शीघ्र करने की अपील की है नहीं तो पीने गांव के ग्रामीण इसके विरुद्ध आंदोलन करेंगे

इनका कहना हे –
फैक्ट्री चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन सेमरा दीवानगंज तक सन 2012 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत रोड बनाया गया था जहां पर आबादी है वहां पर सीसी रोड का निर्माण किया गया था रोड बने 10 साल पूरे गए है सीसी रोड में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं मोटरसाइकिल चालक इन गाडो से होकर गुजरता है तो हमेशा भय बना रहता है की कई गिर ना जाऊं।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच

2007 में रोड का कर प्रारंभ हुआ था और 2012 में बनकर तैयार हुआ था रोड को बने। हुए 12 साल हो गए जिस कारण रोड़ में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। रोड को बने काफी समय हो गया है सरकार को रोड को डबल से बनाना चाहिए जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।
भानु लोधी सेमरा सरपंच

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शादी की खुशियां बदली मातम में,एक की मौके पर मौत दूसरे को भोपाल किया रिफर     |     सीएम राइज़ एस.जे.एल स्कूल में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 76 वें स्थापना दिवस मनाया     |     भोपाल हाट में सेंट्रल बैंक के कलाकारों ने नए पुराने गीतों की दी प्रस्तुति     |     चुनाव विश्लेषण::बहनो को सरकारी नेग अब चुनाव जीतने का शर्तिया फार्मूला !अजय बोकिल     |     जर्ज़र हो चुके महेंद्रा काम्लेक्स तुडवाने का ठेका होने के  एक महीने से अधिक समय गुजरने पर भी नही हो सका जमींदोज     |     तीन दिवसीय हस्तशिल्प जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन     |     हाई स्कूल के बच्चों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया     |     भोपाल-विदिशा NH 18 अब बनेगा फॉरलेन, सुखी सेवनिया, बालमपुर दीवानगंज सलामतपुर तक रोड बनने का प्रस्ताव हुआ पास     |     TODAY :: राशिफल रविवार 24 नवम्बर 2024     |     सेंट्रल बैंक नर्मदापुरम क्रिकेट लीग में भोपाल विजयी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811