रायसेन । नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 13 श्री हनुमान मंदिर पाटनदेव के पास मंगल भवन में गौवंश की दुर्दशा हो रही हे ।मंगल भवन मोहल्ला वालो के मांगलिक या अन्य सार्वजनिक कार्यो के लिए बनाया गया हे। लेकिन नगरपालिका ने इसे अब अघोषित कांजी हाऊस में बदल दिया हे।
रहवासियों का कहना है की गौवंश को मंगल भवन में नगर पालिका के कर्मचारियों ने कल से बंद कर रखा है। ओर मेन गेट पर यह ताला लगा दिया है।न यहाँ उनके लिए पानी का इंतजाम हे न खाने के लिए चारे का।
बता दे की यह वार्ड नंबर 13 रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष का हीवार्ड हैं। जहां से चुनकर वह अध्यक्ष बने हे।