भोपाल। मंत्रालय में 25 जून को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा करेंगे। वे अपने विभाग की वित्तीय स्थिति की अधिकारियों से जानकारी लेंगे और आवश्यक बजट की मांग को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश देंगे।
कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्रियों ने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है। वहीं जिन मंत्रियों ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बजट को लेकर बैठक नहीं की है वे कैबिनेट की बैठक के बाद समीक्षा करेंगे।
इसमें केंद्र सरकार से बजट की मांग के लेकर भी चर्चा होगी। वहीं सरकार पर वित्तीय भार बढ़ाने वाली अनुपयोगी योजनाओं बंद या पूर्व की तरह संचालित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बाद में इसकी रिपोर्ट मंत्री, मुख्यमंत्री को देंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं को पात्रतानुसार मिल सके, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जमीनी स्तर पर इसका सफल क्रियान्वयन हो।
कोई भी हितग्राही जनहितैषी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर कार्य करें। इसी दिशा में मंत्रिगण अपने-अपने विभागों की ऐसी योजनाओं पर फोकस कर कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं।
आगामी छह माह में दिखाना होगा परफार्मेंस
मंत्रियों को आगामी छह माह में अपने विभागों के कामकाज को लेकर परफार्मेंस दिखाना होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव इसी आधार पर मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। यह रिपोर्ट भाजपा शीर्ष नेतृत्व तक भेजी जाएगी।
पौधरोपण और अनुसूचित जाति विकास कार्य की समीक्षा करेंगे मंत्री नागर सिंह चौहान
वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान अपने विभागों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने वर्षा ऋतु में पौधरोपण की तैयारी को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
25 जून को बैठक में मंत्री चौहान पौधरोपण का लक्ष्य और अनुसूचित जाति कल्याण की योजनाओं की जानकारी लेंगे।