रायसेन ।भारतीय जनता पार्टी की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक 19 जून, बुधवार को दोपहर 1 बजे भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा, राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में हुए चुनावों की समीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है।
जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने बताया की इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे आगामी रणनीतियों और योजनाओं को सुदृढ़ किया जा सकेगा। बैठक में जिला पदाधिकारी गण, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा संयोजक, और मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशेष रूप से आमंत्रित हैं। उनका योगदान और सहभागिता बैठक को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस बैठक में समय पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और पार्टी की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन