Let’s travel together.

Cooler से नहीं हो रहा कमरा ठंडा? इस जुगाड़ से देने लगेगा AC जैसी हवा

0 23

गर्मी अपना रंग बखूबी दिखा रही है, गर्मी इतनी है कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में कूलर- एसी ही सहारा बनते हैं, लेकिन कई बार कूलर उतनी ठंडी हवा नहीं दे पाता है जितनी उसे देनी चाहिए. एसी सिचुएशन में कभी-कभी लोग कूलर बदलने का भी सोच लेते हैं. अगर आप भी कूलिंग के वजह से कूलर बदलने का सोच रहे हैं तो ये जुगाड़ आपके काम आएगा. इस जुगाड़ में आपको ज्यादा कुछ नहीं लगेगा, इसके लिए बस आपको एक मिट्टी का मटका और ड्रिल मशीन चाहिए होगी.

इस जुगाड़ से कूलर देगा ठंडी हवा

अगर आपको भी कूलर से एसी जैसा काम लेना है तो उसके लिए सबसे पहले एक मिट्टी का मटला लें. मटके के पीछे ठीक नीचे की तरफ ड्रिल मशीन से 4 से 5 छेद करे. छेद करने के बाद इस मटके को कूलर के अंदर रख दें. इसके बाद कूलर की मोटर को मटके के अंदर डाल दें. इससे कूलर के अंदर इवेपरेशन (वाष्पिकरण) होता है जिससे कूलर की गर्म हवा ठंडी हवा में बदल जाती है.

कूलर में लगाएं कौन सा पैड?

हनीकॉम्ब पैड या नॉर्मल घास पैड में से अगर देखा जाए तो हनीकॉम्ब पैड महंगे आते हैं और गंदे भी जल्दी होने लगते हैं. वहीं इनकी तुलना में नॉर्मल पैड सस्ते आते हैं और गंदे भी नहीं होते हैं इन्हें पानी डालकर धोया जा सकता है. हनीकॉम्ब पैड की तुलना में नॉर्मल घास पैड कमरे को जल्दी ठंडा कर सकते है.

नया कूलर लेते टाइम इन बातों का ध्यान रखें

जब भी नया कूलर खरीदें तो एक चीज जरूर चेक कर लें कि आप BLDC मोटर वाला कूलर ही खरीदें. बीएलडीसी मोटर वाला कूलर कूलिंग भी अच्छी देता है और इससे बिजली का बिल भी ज्यादा नगीं आता है. प्रॉपर वाटर सर्कुलेशन के लिए मोटर पर फ्लो रेट 800 l/h होना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811