Let’s travel together.

सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है-295… INDIA को कितनी सीटों के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब

0 31

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं और दावा किया है कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बीच रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने 295 सीटे जीतने का दावा किया है और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेलावा के ‘295’ गाने का जिक्र किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘ये एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है. यह उनका फैंटेसी पोल है.’ जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? हम 295 सीटें जीतेंगे.’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है. 4 जून को एग्जिट करने वाले लोगों ने ही ये एग्जिट पोल जारी किए हैं. इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलने जा रही हैं. सभी पार्टी नेताओं ने कल बैठक की, राज्यवार विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि हम 295 सीटें हासिल करेंगे. ये मौजूदा प्रधानमंत्री और मौजूदा गृह मंत्री का सिर्फ मनोवैज्ञानिक खेल है. वे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हमारा आत्मविश्वास टूट जाए. ऐसा नहीं होगा.’

एग्जिट पोल पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमने अपने पीसीसी अध्यक्षों, सीएम, प्रभारियों और उम्मीदवारों से चर्चा की है, वे सभी बहुत आश्वस्त हैं. यह एग्जिट पोल सरकार के लिए एक फर्जी पोल है. INDIA गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और निश्चित रूप से सरकार बनेगी.’

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही साथ उन्होंने एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी भी समझाई है. उनका कहना है कि विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.

उन्होंने कहा, ‘इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. अगर ये एग्जिट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा वाले अपनों पर ही इल्जाम न लगाते. भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811