मरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया आपको बता दें कि दो बाइकों की भिड़ंत में कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली बिलासपुर पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवपाल की मौत हो गई है। शिवपाल नैरोजाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले थे। यह घटना गुरुवार शाम की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इस हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल किसी काम से अपनी चौकी से जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई घटना की जानकारी लगते ही उमरिया एसपी निवेदिता नायडू ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर शुभम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आरक्षक को मृत हालत में लाया गया था।