भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में फेमस यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि भूपेंद्र पर 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हमला करवाया गया था. कुछ लोगों से उनकी 8 साल पहले झगड़ा हुआ था. उन्ही लोगों ने हमला करवाया है. पुलिस फिलहाल हमलावरों और सुपारी देने वालों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक 7 मई के दिन भूपेंद्र जोगी न्यू मार्केट में अपनी कपड़ा दुकान को बंद करके घर की ओर जा रहे थे. जब भूपेंद्र रोशनपुरा के आगे बापू की कुटिया के पास पहुंचे तो उन पर दो बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में भूपेंद्र को पीठ और हाथ में गहरे जख्म हो गए थे. फिलहाल उनका एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया था.
सीसीटीवी से पकड़े गए संदिग्ध
पुलिस ने करीब 3 दिन की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया और उनकी सख्ती के साथ पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि जिन स्कूटर सवार आरोपियों ने भूपेंद्र पर हमला किया था उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी चेक किए गए. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को फिलहाल कोई खास सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस को न्यू मार्केट के को ऑपरेटिव बैंक के पास कुछ संदिग्ध लड़के दिखाई दिए.
50 हजार रुपये की सुपारी
पुलिस ने गौर किया कि इन लड़कों के संकेत देने के बाद ही भूपेंद्र जोगी पर हमला किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन लड़कों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि भूपेंद्र पर हमला करने के लिए हमलावरों को 50 हजार रुपये दिए गए. तीनों युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह हमला भूपेंद्र को सबक सिखाने के लिए किया गया था.
आठ साल पहले हुए विवाद के बाद भूपेंद्र उन लोगों को अफवाह फैलाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. इसी वजह से युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भूपेंद्र पर हमला करवाया था. पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.